गोटेगांव विगत दिवस बुधवार की रात करीब 10 बजे गोटेगांव के समीप ग्राम कमोद दादा महाराज के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। हादसे के वक्त बस में 20-25 यात्री सवार बताए जा रहे है घायल यात्रियों को ही मामूली चोटें आई पहुंचने की खबर हैं। जिनको एंबुलेंस एवं निजी वाहनों की सहायता से जबलपुर ले जाया गया है घटना के बाद ड्राइवर व कंडक्टर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार क्षत्रिय तीर्थ यात्रा बस जबलपुर यात्री बस क्रमांक एमपी 44 पी 0186 जबलपुर से गोटेगांव लेवर एवं नरसिंहपुर तीर्थ यात्रियों को छोड़ने जा रही थी। रात करीब 11 बजे गोटेगांव से पांच किलोमीटर दूर कमोद दादा महाराज के पास ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे बस उतरने से बड़ा हादसा टल गया । वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गोटेगांव एसडीओपी भावना मरावी पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जिसके बाद गोटेगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों से जानकारी एकत्रित की।
Posted inMadhya Pradesh