सियाराम के काज सवारे,* अब आन मेरा भी काज सवारों 🙏 जय श्री राम जय संकट मोचन हनुमान 🚩🕉🔱 15 जुलाई 2023 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे नर्मदाखंड महाआरती समिति के तत्वाधान में राम भक्त हनुमान जी की साप्ताहिक संगीतमय महाआरती पवित्र श्रावण मास पर पंडित दीपक तिवारी आचार्यत्व में धर्म कामों में रुचि रखने वाले शैलू नेमा एवं परिवार द्वारा पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन संपन्न किया गया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जनों ने सामूहिक रूप से श्री राम स्तुति श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की महाआरती का गायन किया गया गौरतलब है कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महाआरती समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को हनुमान लला की संगीतमय महाआरती विगत 3 वर्षों से 185 सप्ताह से निरंतर जारी है शनिवार में आयोजित होने वाली इस साप्ताहिक संगीतमय महाआरती के पश्चात समिति की भजन मंडली के सदस्यो द्वारा भजनों की अनुपम प्रस्तुति की गई भजनों की प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकार संदीप तिवारी बालक दास वैद्य नीरज दुबे धर्मेंद्र चौबे पंडित विद्याचरण पाराशर पंडित श्यामाचरण पाराशर विजय मास्टर कमल स्वामी सालक राम साहू विनोद दीक्षित आदि सहयोगियों के द्वारा महाआरती संपन्न हुई कार्यक्रम समापन पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया इस अवसर पर ईनकी रही उपस्थिति रघुनाथ राय दीपक सराठे अभिषेक दुबे नीरज सोनीअप्पू सीताराम रजक शिवकुमार विश्वकर्मा नीरज नेमा परसोत्तम पटेल मनीष साहू मयंक शर्मा संजय साहू राजा नेमा राजा यादव सोनू यादव नारायण प्रसाद मुनीम साहब आशीष अग्रवाल शेलेन्द्र गुप्ता रानू एकांत बटुक सेवक अक्षत सराठे अनुज ठाकुर एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के कार्यकर्ता बंधु व मातृशक्ति की उपस्थिति सराहनीय थी
Posted inMadhya Pradesh