सनावद – भारतीय राष्ट्रीय पंच उपसरपंच संघ मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर लगातार पंच उपसरपंच का पक्ष सरकार एंव विपक्ष के समक्ष रख रहे है इसी तारतम्य में पुर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव जी को ज्ञापन दिया गया जीसमे पंच उपसरपंच को कांग्रेस सरकार बनने पर और आगामी विधानसभा सभा चुनाव में कांग्रेस आपने घोषणा पत्र में शामिल करनेकी मांग की गयी। श्री अरूण यादव जी ने आपनी पार्टी के मुखीया राहुल गांधी व कमल नाथ जी को मांग को पुरी करवाने का आश्वासन दिया और कहा की पंच परमेश्वर का सम्मान होना चाहिए । मा.अरुण यादव जी को ज्ञापन में कहा की पंच उपसरपंच को वेतन कम से कम प्रति दिन 200 रूपये के हिसाब से 6000 रूपये प्रति माह वेतन देने की घोषणा कांग्रेस पार्टी द्वारा की जाए। पंचायत पोर्टल में उप सरपंच का नाम जोड़ा जाए। सभी कार्यों में पंच उपसरपंच की सहमती व शिल हस्ताक्षर अनिवार्य कीया जाए। उप सरपंच की नीधी भी जनपद सदस्य व जीला पंचायत सदस्य की तरह निर्धारित की जाए। ऐसी प्रमुख मांगे रखी गयी जो पंचायतों को सुदृढ़ और भ्रष्टाचार मुक्त पंचायतों के लिए कारने में कारगर उपाय होगे। ज्ञापन में सह संरक्षक दिलीप बिरला, संस्थापक सदस्य रोहित राण्डवा, राजेश आवचरे, सुरेंद्र मालाकार, ईदुखान, सुरेंद्र चौधरी सहित आनेक पंच उपसरपंच उपस्थित रहे ।
Posted inMadhya Pradesh