अगर कोई पत्रकार लखनादोन जनपद छेत्र में पत्रकार हो, अघिकारी हो, चाहे आम आदमी हो,शौकलाल कुलस्ते के द्वारा sc st एक्ट में फ़साने की धमकी दी जाती है, और उच्च अधिकारीयों से लेकर cm हेल्पलाइन तक फर्जी शिकायत कराई जाती हैं! एंकर –खबर सिवनी जिला की लखनादौन जनपद पंचायत से जहाँ पर सरपंच संघ अध्यक्ष शौकलाल कुलस्ते जो कि अपने लेटरपेड में अपने नाम के आगे एल एल बी कि डिग्री भी लिखा है, जिसके दम पर फर्जी शिकायत करता है! जिसके विरोध में पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश की सिवनी जिला संगठन के द्वारा शौकलाल कुलस्ते की एल एल बी की डिग्री की जाँच की मांग की गईं है! आपको बता दें की उक्त व्यक्ति का लखनादोन बार एसोसिएशन में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है, फिर भी अपने आप को वकील कहते हुए फर्जी शिकायत करते रहता है!जिससे अच्छे वक़ीलों का भी नाम खराब होता है! मध्यप्रदेश मीडिया संगठन की जिला सिवनी इकाई के द्वारा sdm महोदय लखनादौन, कलेक्टर महोदय सिवनी, एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी को ज्ञापन दिया गया ओर मांग की गईं है कि उक्त व्यक्ति कि जाँच कि जाए ओर दोसी पाए जाने पर उचित कार्यवाही भी किया जाना चाहिए! संगठन के द्वारा ज्ञापन में लिखा गया है की अगर 30 दिवस के भीतर जाँच और कार्यवाही नहीं की गईं तो संगठन के द्वारा सिवनी जिला कलेक्टर के सामने धरना आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रसासन की होगी! अधिवक्ता संघ लखनादोन के अध्यक्ष श्री सुदर्शन गोल्हानी नें अपने वक्तव्य में कहा की अगर शौकलाल कुलस्ते के पास एल एल बी की डिग्री नहीं है और अपने आप को वक़ील बता रहा है तो उसकी जाँच कराई जाऐगी और कार्यवाही भी कराई जाऐ�
Posted inMadhya Pradesh