ग्वालियर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के समर्थक और वकील अवधेश तोमर अपने ही दल के मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल पर ऐसे लोगों को केदारपुर में आवासों के पट्टे दिलवाने का आरोप लगाया है जो फूटी कॉलोनी के निवासी ही नहीं थे। गौरतलब है कि फूटी कॉलोनी से गरीब और मेहनतकश लोगों को उनके आवास से प्रशासन ने करीब चार साल पहले बेघर किया था बताया गया था कि यहां सड़क चौड़ीकरण होना है और आवासीय योजना लाई जानी है जबकि यहां गरीब और मेहनतकश लोगों के कच्चे-पक्के आशियाने बने हुए थे। जिला प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इन आवासों को अतिक्रमण बताकर जमींदोज कर दिया था ।इसे लेकर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने बड़ी लड़ाई लड़ी थी और गरीबों को आवास दिलाने के लिए उन्होंने शासन स्तर पर बातचीत की थी। जिसके फलस्वरूप केदारपुर में सरकार ने विस्थापित लोगों के पट्टे हाल ही में दिलवाए हैं ।लेकिन भाजपा से जुड़े अवधेश तोमर ने कहा है कि जिन लोगों को केदारपुर में पट्टे दिए जा रहे हैं उनके निवास फूटी कॉलोनी में नहीं थे। वे शहर के अन्य स्थानों पर रहते थे ।लेकिन बीजेपी के पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने अपने समर्थकों को भी केदारपुर में पट्टे दिलवा दिये।तोमर ने इस की कलेक्टर और निगम आयुक्त से गंभीरता से जांच कराने की मांग की है एवं वहां नहीं रहने वाले लोगों को केदार पुर में पट्टे नहीं दिए जाएं।
Posted inMadhya Pradesh