डी ए वी पब्लिक स्कूल मुनीडीह प्रबंधन की लापरवाही व नहीं बैठ पाएंगे। परीक्षा 17 जुलाई सोमवार को है। बताया जाता है कि कुल 31बच्चों ने फार्म भरा था जिसमे एक शिक्षक के गलती के कारण 25बच्चो का ही फॉर्म दिल्ली सी बी एस ई को भेजा गया । छह बच्चो का फॉर्म और पैसा नही भेजा गया जिसके कारण 25का एडमिट कार्ड आया छह का नही आया। जब 10जुलाई को बच्चे एडमिट कार्ड के लिए आए तो उक्त खामी पता चला ।विद्यालय प्रबंधन को अपनी गलती का अहसास हुआ है। छह बच्चे परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। बच्चो ने विद्यालय के गेट पर एडमिट कार्ड के लिए धरने पर बैठ गए।सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा के महामंत्री गुड्डू वर्मा के नेतृत्व में चार बच्चे बैठे है।
Posted inJharkhand