हज़ारीबाग़ – वृक्षारोपण अभियान – 2023 धरा पर समस्त जीवन का आधार हैं वृक्ष“- श्री के0 एस0 बन्याल …

दारू (हजारीबाग):बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरु कैंप, हजारीबाग में श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक के तत्वावधान में परिसर में उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के द्वारा जुलाई के प्रथम पखवाड़ा में मेरू परिसर में ग्यारह हजार की संख्या में पौधे लगाए गए। इस प्रयास में बावा मेरू परिवार की भूमिका भी अनुकरणीय रही । रिहायशी क्वार्टर के आबंटी परिवार द्वारा श्रीमती नीतू बन्याल, बावा अध्यक्षा के आह्वान पर हर आंगन फलदार पौधे लगाए गए। सीमा सुरक्षा बल ने भारत सरकार की तरफ से चलाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान “पर्यावरण के लिए जीवनशैली“ में सहर्ष भागीदारी ली है । सभी केंद्रीय पोलिस सुरक्षा बलों को इस वर्ष गृह मंत्रालय द्वारा 1.5 करोड़ पौधारोपण की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सीमा सुरक्षा बल को गृह मंत्रालय द्वारा 3500000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय हजारीबाग को इस वर्ष 80000 पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। संस्थान द्वारा श्री देवी सरन सिंह, उप महानिरीक्षक (प्रशा0), जो स्वयं बागवानी में अत्यधिक रूचि एवं पर्याप्त अनुभव रखते हैं की पहल पर ग्राफ्टिंग एवं बीजारोपण से इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपनें संसाधनों से पौध तैयार की गई थी। मेरु परिसर का इलाका 1188 एकड़ का है जिसका 3/4 हिस्सा जंगल है। इस वर्ष जंगल को आवश्यकतानुसार और गहरा, घना करनें एवं समुचित स्थानों पर फलदार वृक्षों के पौधे लगाने पर जोर दिया जा रहा है। वृक्षारोपण उपरांत श्री के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक नें कहा कि वृक्ष हमारे जीवन एवं भविष्य के लिए अत्यावश्यक निवेश हैं। वह जलवायु परिवर्तन और कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन स्तर को कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं। जिसे जन-जन के सहयोग से सार्थक किया जा सकता है। वृक्षारोपण से हमारी धरती का बेजोड़ श्रृंगार होता है बिना पेड़ पौधे के कोई भी स्थान निर्जीव प्रतीत होता है। पेड़ हमारे पर्यावरण से हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जो हर जीव के जीवन की सबसे पहली जरूरत है। वृक्ष भूमि के कटान को भी रोकते हैं जिससे मृदा अपरदन होने की समस्या काफी कम हो जाती है। श्री बन्याल नें मेरू परिवार विशेष तौर पर सुरक्षा कम्पनियों के कार्मिकों दिल्ली पुलिस, सी0आई0एस0एफ0, आन्ध्रा पुलिस के प्रशिक्षणार्थीयों एवं बावा सदस्याओं का उनके योगदान के लिए उल्लेख किया एवं आह्वान किया कि हर व्यक्ति प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाएं और उसके पालन-पोषण को सुनिश्चित कर फलीभूत करें। वृक्ष प्रकृति की बहुमूल्य सम्पदा है, पेड़, जंगल और वन इन सबके बिना धरती पर जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। धरती पर समस्त जीवन का आधार है वृक्ष और इसको सहेज कर रखना हम सभी का कर्तव्य है जिसके लिए हम सभी को आज ही से “पर्यावरण के लिए जीवनशैली“ को अपनें जीवन का मूलमंत्र बनाना होगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *