पटना में हुए लाठीचार्ज मामले पर बक्सर पुलिस चौकी के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर विरोध जताया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किला मैदान से पुतला के साथ काली पट्टी बांध पुलिस चौकी तक मार्च किया। इसके बाद जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले में आग लगाकर दहन कर दिया। इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष भोला सिंह द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर हत्या को लेकर FIR दर्ज कराने की बात कही है। 2024 में जनता देगी जवाब बिहार सरकार द्वारा जानबूझकर बर्बरतापूर्ण तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को पीटा गया है। इस मामले में हम चुप नही बैठेंगे। सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा। 2024 में सीएम के पद से नीतीश कुमार उर्फ पलटू कुमार को हटा कर ही दम लेंगे। इस लाठीचार्ज का जवाब बिहार की जनता 2024 में देगी। जहानाबाद के नेता की लाठी मारकर हत्या कर दी गई, ऐसा शासन मैंने जीवन में नहीं देखा । बिहार के उपमुख्यमंत्री पर उठाया सवाल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने बताया कि बीजेपी एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते अपना धर्म निभा रही है। पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। शिक्षकों के साथ बदसलूकी हो रही है। ऐसे में बिहार में एक ऐसा उपमुख्यमंत्री बैठा है जो चार्जसशीटेड है। यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि भ्रष्टाचार को लेकर हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम हैं। अपने कई नेताओं से इस्तीफा लिया है. एफआइआर होने के आधार पर आज आप चार्जशिटेड उपमुख्यमंत्री को ढो रहे हैं ।
Posted inBihar