बुधवार को लापता हुए किराना व्यवसायी का शव शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे से लगभग 50 फीट अंदर मिला। व्यवसायी की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। पहले उसे कोई दवाई सुंघाकर बेहोश किया। इसके बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए। टुकड़ों को पॉलिथीन में भरा और जाकर गाढ़ दिया। इस तरह की निर्मम हत्याका यह पहला मामला है, जहां शव के इतने टुकड़े किये गए हों। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शहर की गंगा कॉलोनी में रहने वाले विवेक शर्मा (45) पुत्र राजकुमार शर्मा जयस्तंभ चौराहे के पास बीजी रोड पर किराने की दुकान चलाते थे। बुधवार को भी सुबह वह अपने पिता के साथ दुकान पर थे। सुबह लगभग 11 बजे विवेक घर जाने की कहकर अपनी दुकान से निकले। वह स्कूटी से घर के लिए रवाना हुए, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। हैरान-परेशान परिवार वालों ने कोतवाली पहुंचकर विवेक की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। इसी बीच उसकी स्कूटी अगले दिन सिंगवासा तालाब पर खड़ी मिल गयी। पुलिस को यह इनपुट मिला कि विवेक को अपने मामा के लड़के मोहित से कुछ पैसे लेनेथे। वह उससे पैसे लेने ही निकला था। इसी आधार पर पुलिस ने मोहित से पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि विवेक की हत्या कर शव को गोपीसागर डैम जाने वाले रास्ते से आगे नेशनल हाइवे से लगभग 50 फीट अंदर गाढ़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक वह ऑटो से शव के टुकड़ों को लेकर गया। वहां मजदूरों से गड्ढे खुदवाए । उन्हीं गड्ढों में शव को गाढ़ दिया।
Posted inMadhya Pradesh