सिंगरौली – श्री विरेन्द्र कुमार धारवे के निर्देशन पर थाना सरई के त्वरित कार्यवाही पर मिली कामयाबी

सिंगरौली – श्री विरेन्द्र कुमार धारवे के निर्देशन पर थाना सरई के त्वरित कार्यवाही पर मिली कामयाबी

सिंगरौली जिले के पुलिस थाना सरई व्दारा अशिक्षित आदिवासी किसान परिवार को सुलियरी कोल माइंस से मिले मुआवजा की राशि को षडयंत्र पूर्वक हडपने वालो को भेजा जेल के सलाखों मे पुलिस द्वारा समर्सिबल मोटर पंप, स्टाटर, केबिल (हडपी राशि से क्रय की गई है) को जप्त कर लिया गया पूरा मामला यह है कि दिनांक 30.01.23 को आवेदक धर्मपाल सिंह गोडं पिता छोटू सिंह गोंड उम्र 63 वर्ष निवासी झलरी सुलियारी टोला जिला सिंगरौली (म.प्र.) व्दारा रिपोर्ट लेख कराया कि ए.पी.एम.डी.सी.कम्पनी व्दारा मुआवजा की राशि 1 करोड़ 40 लाख रुपये अमर सिंह, संतोष सिंह, खेलावन सिंह, कुंवारेलाल पनिका,विकास तिवारी जल्फाडोल ने मिलकर कागज में अंगूठा लगवाकर 1 करोड 40 लाख रुपये निकाल ली गई है। आवेदक एवं गवाहो से पूछताछ किया गया तथा बैंक आफ बडौरा से जानकारी प्राप्त की गई सम्पूर्ण जांच से पाया गया कि ए.पी.एम.डी.सी. कंपनी व्दारा आवेदक धर्मपाल सिंह गोंड एवं रुईली देवी गोंड निवासी झलरी की जमीन ए.एप.एम.डी.सी. कंपनी में अधिग्रहण हुआ था जिसका मुआवजा आवेदक एवं उसके परिजनों को करीबन 2,21,84,970 (दो करोड़ इक्कीस लाख चौरासी हजार नौ सौ सत्तर) रु. मिला था । अशिक्षित होने के कारण आवेदक के परिवार को एवं आवेदक को बहला फुसलाकर साजिस पूर्वक धोखाधडी कर राशि हडपने के नियत से राजकुमार रजक,गिरधारीलाल जायसवाल, जितेन्द्र तिवारी व संतोष सिंह निवासी गोरा के व्दारा दिनांक 07/12/2020 को इस बात का शपथ पत्र लिखवाये कि रुईली देवी, धर्मपाल सिंह, शिवमंगल सिंह, बब्बू सिंह, अशोक सिंह को ए.पी.एम.डी.सी कंपनी का पैसे मिले है बहन बेटियों व्दारा आपत्ति बैंक खाता में लगाया गया था जो दिनांक 06/12/2020 को आपत्ति हट गई है। राशि का आय व्यय होने लगा है। हम लोग राशि कुछ समय के लिये कुंवारे लाल पनिका के खाता क्रमांक 3150115100024 में धर्मपाल के खाता क्रमांक 31590110017524 से 84,00,000 (चौरासी लाख )एवं 19,50,00(उन्नीस लाख पचास हजार ) रु., रुहली देवी के खाता क्र.31590110017647 से 90,000 रु. ,बब्बू सिंह के खाता क्र.31590110025154 से 29,50,000 रु.,अशोक सिंह के खाता क्र.31590110025161 से 30,30,000 रु.कुल राशि 1,64,20,000 रुप. जमा किया गया तथा उसी दिनांक 07/12/2020 को कुंवारे लाल ने शिवमंगल सिंह के खाता में 1 लाख रुपये जमा किया। कुवारेलाल ने दिनांक 24/12/2020 को राजकुमार रजक को 15 लाख का चेक दिया तथा शेष राशि 1,48,20,000 रु. अन्य खातो में ट्रांसफर किया धर्मपाल के खाते से बहन का लडका त्रिलोक सिंह को 20,47,912 रुय. एवं समय लाल के खाते में 20,47,912 रु. एवं बूटी सिंह के खाते में 20,47,912 रु. दिये गए जो संतोष सिंह निवासी गोरा ने त्रिलोक सिंह के खाता क्रमांक 37510100008018 बडौदा बैंक शाखा सिंगरौली से कांती प्रसाद साहू के नाम से 05 लाख रुपये चेक कटवा कर कांती प्रसाद साही से लिया तथा समयलाल के खाते से 9 लाख रुपये व बूटी सिंह के खाते से 10 लाख रुपये राजेश साहू के खाते में डलवा कर राशि स्वयं संतोष सिंह ठाकुर गोरा एवं अपनी पत्नी पूनम सिंह चंदेल के खाते में डलवा कर धोखाधडी करना पाया गया। जो कि राजकुमार रजक सा. सरई,कुवारे लाल पनिका सा. झलरी ,कांती प्रसाद साहू सा.गोरा,पूनम सिंह चंदेल सा. गोरा,संतोष कुमार सिंह सा. गोरा, राजेश साहू सा.गोरा व्दारा करीवन 1 करोड 40 लाख रु. का धोखाधडी कर साजिश पूर्वक हडपने का अपराध कारित करने पर सरई पुलिस द्वारा अप.क्र. 733/23 धारा 406,420,120-बी ताहि. का मामला पंजीबध्द कर विवेचना की गई । प्रकऱण में दिनांक 13/07/23 को आरोपीगण राजेश कुमार साहू पिता भांजा प्रसाद साहू उम्र 41 वर्ष निवासी अमहा टोला थाना सरई, राजेश कुमार साहू पिता रामस्वरुप साहू उम्र 32 एवं कांती प्रसाद साहू पिता रघुनंदन प्रसादू साहू उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी गोरा थाना सरई को दस्तयाब कर पूछताछ किया गया । आरोपियो व्दारा आशिक्षित किसानों से हडपी गई की राशि का निजी कार्य मे उपयोग की गई है। आरोपीगणों को गिऱफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। शेष अन्य आरोपीगणों की तलास की जा रही है। इस मामले में–(निरीक्षक) नेहरू सिंह खण्डाते , (उप निरीक्षक )संपत तिवारी, (सहायक उपनिरीक्षक )ए.एल.अहिरवार,(सहायक उपनिरीक्षक) विश्वनाथ रावत, (सहायक उप निरीक्षक) उपेन्द्र भदौरिया, (प्रधान आरक्षक) हरिभजन सिंह, (आरक्षक) अनुराग मिश्रा, बबलू यादव, सदन कुमार, रविशंकर ,ओम प्रकाश शर्मा ,सूरज धाकड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *