सुरक्षा जवान भर्ती के लिए विकासखंड स्तर पर पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा जवान भर्ती के लिए आवेदक के पास 10 वीं से स्नातक की शैक्षणिक योग्यता, 20 से 37 वर्ष तक की आयु, 167.5 से.मी. ऊचाई, 55 किग्रा वजन से अधिक एवं सीना 80- 85 से.मी. होना आवश्यक है। केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए शेष शर्तों के अनुसार भर्ती कम्पनी के मापदंडों के अनुसार लागू होगी। सुरक्षा जवानों की भर्ती के लिए शासकीय पीजी कॉलेज तेंदूखेड़ा में 17 जुलाई को, शासकीय पीजी कॉलेज गाडरवारा में 18 जुलाई को, जनपद पंचायत गोटेगांव में 19 जुलाई को, जनपद पंचायत करेली में 20 जुलाई को और जनपद पंचायत नरसिंहपुर में 21 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ करेली, गोटेगांव व नरसिंहपुर और शासकीय स्नातक/ स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेंदूखेड़ा व गाडरवारा से कहा गया है कि वे सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर/ प्लेसमेंट ड्राइव का शिविर आयोजित कर इसका ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार किया जावे और अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जावे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।
Posted inMadhya Pradesh