मंडला – सतना की युवती से दुष्कर्म मामले में एक और एफआईआर

मंडला में लव जिहाद प्रकरण के तौर पर चर्चित मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब इसी मामले में जेल पहुंच चुके आरोपी के पिता की शिकायत पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। मंगलवार रात पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर ब्लैकमेल और साजिश किये जाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इनमें से कुछ आरोपी एक राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए और कुछ मीडियाकर्मी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बुधवार शाम इन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से मेडिकल जांच के बाद जेल पहुंचाया गया है। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद मचा हड़कंप सोमवार को देर रात सोशल मीडिया में दो ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इन क्लिप के दानिश मामले से जुड़े हुए होने का दावा किया गया। इनमें से एक क्लिप को कथित तौर पर पूर्व में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़ी हुई एक महिला पत्रकार और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति के बीच टेलीफोनिक चर्चा बताया गया। वहीं दूसरी क्लिप को भी कथित तौर पर इसी महिला पत्रकार की एक अन्य पत्रकार के साथ किसी स्थान पर हो रही चर्चा होना बताया गया है। आरोपी के पिता ने की पुलिस में शिकायत दुष्कर्म के आरोपी दानिश अहमद के पिता सिद्दीक अहमद द्वारा पुलिस को पूर्व में एक आवेदन दिया गया था। जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि उनके बेटे को षडयंत्र के तहत एक लड़की से मिला कर फोटो, वीडियो रिकॉर्ड कर लिए गए। जिसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने किया मामला दर्ज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात सिद्दीक अहमद के आवेदन पर कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाने में 384, 386, 388, 120 बी सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करते हुए। तीन लोगों को हिरासत में लिया है। शेष की तलाश जारी है। क्या है मामला सतना निवासी एक युवती द्वारा मंडला के दानिश अहमद पर शादी का झांसा देकर शोषण किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद महिला थाने में 376, 376 (2) एम, 506 आईपीसी, एससीएसटी एक्ट, धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम 2021 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दानिश को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *