यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवां पंचायत के महुआवां टोले टिकरी बिगहा की है. जहां बुधवार की रात मुकेश चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार को मध्य रात्रि सोए हुए अवस्था में एक जहरीलें सर्प ने डस लिया. सर्प दंश से उसकी नींद खुल गई .वह सर्प को देख छत से नीचे कुद पड़ा .रात्रि में उसने मां को आवाज़ देकर जगाने का प्रयास किया. लेकिन गहरी नींद में होने के कारण उसकी माँ नही जाग सकी जिसके कारण दरवाज़ा नहीं खोल सकी, लेकिन जब अहले सुबह मां ने दरवाज़ा खोला तो देखा कि उसका पुत्र गिरा पड़ा है. पूछने पर किशोर ने बताया कि उसे एक ज़हरीले सर्प ने डस लिया है. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज की बजाय झाड़-फूंक करवाना उचित समझा और किशोर को लेकर रफीगंज के भादवा बाजार जा रहे थे इसी क्रम में किशोर ने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर आठवीं कक्षा की छात्र था. वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. उसकी मौत से गाँव मे मातम गया. किशोर का पिता मुंबई के एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
Posted inBihar