भारतीय जनता पार्टी और करेली नगर पालिका परिषद के द्वारा आज करेली के हरि विष्णु कामथ स्टेडियम परिसर में संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य और क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय हरि विष्णु कामथ की मूर्ति का अनावरण किया गया इस दौरान राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला मामार सहित नगरपालिका के समस्त पार्षद गण और भाजपा के नेता गण मौजूद रहे वहीं राज्यसभा सांसद ने स्वर्गीय हरि विष्णु कामथ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की कामथ जी एक आदर्शवादी नेता के रूप में उभर कर आये और पूरे क्षेत्र का नाम देश में रोशन किया हम उनको नमन करते हैं आप जीवन भर अविवाहित रहे अपनी सारी सम्पति कर्नाटक विश्वविद्यालय दी थी 9 अक्टूबर 1982 को वह नागपुर रेल्वे स्टेशन से बैंगलोर जा रहें थे कि हृदय गति रूकने से उनकी मृत्यु हो गई स्व. कामथजी की स्मृति में करेली में खेल स्टेडियम, वाचनालय व गोटेगांव नरसिंहपुर एवं गाडरवारा में एक वार्ड का नाम कामथ वार्ड रखा गया है उनके आचरण को नौजवान पीढ़ी याद करती रहे इसलिए उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया है नरसिंहपुर जिला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ ब्रजपुरिया की रिपोर्ट
Posted inMadhya Pradesh