मप्र में पटवारी परीक्षा के परिणाम मे जो फर्जीवाड़ा हुआ है उसे लेकर आज युवाओं ने रैली निकाल कर एसडीएम आफिस पहुचे हर परिक्षाओं मे फर्जीवाड़े से परेशान होकर युवाओं ने रैली निकाली । प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े को लेकर आई क्यू बूस्टर कोचिंग मण्डलेश्वर एवं अन्य कोचिंग संस्थान के बेरोजगार युवा छात्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अनुविभागीय अधिकारी मण्डलेश्वर श्रीमान अनिल जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जाँच करते हुए दोषियों के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इस तरह के फर्जीवाड़ा होने के बाद भी सरकार का मौन होना जांच नहीं करवाना बेरोजगार युवाओ के मन विचलित है योग्यता के आधार पर भी नौकरी मिलना चाहिए वहा भी फर्जीवाड़ा कहीं न कहीं युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है इस ज्ञापन में अंतिम गोयल, शुभम प्रजापत,वासु चौबे,प्रदीप खांडे,विनय पांडे,निशा यादव,कृष्णा कुशवाह,पिंकी सिंगारे,अभिषेक श्रीवास्तव,लोकेश मकवाने, प्रीति बिल्लोरे,शिवानी परमार,दिव्या चौबे व अन्य बेरोजगार छात्र उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh