बैहर से गढ़ी जाने वाले मार्ग पर वन्यप्राणियों का झुंड विचरण करते रहते है । इसी मार्ग पर विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क का मुक्की प्रवेश द्वार पड़ता है। इस कारण इस मार्ग पर हिंसक वनप्राणी जैसे टाइगर, जंगली भैंसा, तेंदुआ, सांभर ,चीतल, हिरण, एवं विभिन्न प्रकार के वन्यप्राणी इस मार्गपर विचरण करते हैं । इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को बड़े ही सतर्कता व जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। अनेक बार इस मार्ग पर बाइक से सफर करने वाले राहगीरों के ऊपर जंगली भैंसा ने हमला कर चुका है । इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर सतर्कता व सावधानी बरतें कभी भी किसी भी समय इस मार्ग पर वन्य प्राणियों का झुंड मिल सकता है
Posted inMadhya Pradesh