बांदा – ग्रामीण महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित …

बांदा – ग्रामीण महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित …

अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा जगह-जगह देसी शराब बिक्री जा रही है। जिससे गांव के ही अराजक तत्व शराब पीकर के रास्ते से निकलती हुई महिलाओं एवं लड़कियों पर छींटाकशी करते हैं ।जिससे परेशान होकर के ग्रामीण महिलाएं जिलाधिकारी बांदा से गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि यह जो जगह-जगह देसी शराब बेची जा रही है इसको पर तुरंत रोक लगाई जाए। आपको बता दें कि मामला जनपद बांदा के तिंदवारी थाना अंतर्गत बेंदा घाट व मजरो का है। जहां की लगभग लगभग 2 दर्जन महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और जिलाधिकारी से लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि बेंदा गांव व मजरों में बेदांघाट देसी शराब ठेकेदार द्वारा लगभग कुछ दुकानों में देसी शराब बिक्री करवाई जा रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाना है कि वहां पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, इससे पहले भी महिलाएं 6-07- 2023 को जिलाधिकारी के समक्ष अपनी आपबीती बताई थी। लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हुई जिससे आज पुनः महिलाओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है साथ ही उक्त ठेकेदार सहित जो अवैध शराब विक्रेता है उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाऐ ,महिलाएं रोज जब काम करके घर वापस आती हैं तो रास्ते में शराबी खड़े रहते हैं और गाली गलौज करते हैं साथ ही उस दिन लड़ाई झगड़ा होता है महिलाओं का कहना है कि हमारी बच्चीयां स्कूल नहीं जा पाती हैं डर लगा रहता है कि कोई शराबी कभी कोई अनैतिक हरकत ना कर दे महिलाओं ने बताया कि देसी शराब बिक्री ठेके से होकर कुछ परचून की भी दुकान में हो रही है। जिस पर लगाम लगाना बहुत ही आवश्यक है अन्यथा ग्रामीण महिलाओं के साथ कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। इस मौके पर प्रेमा ,आशा ,राधा ,उर्मिला, सिरसिया गुड़िया, रेखा देवी ,किरण देवी ,केसपति ,सियारानी ,राजू मीरा ,निशा, रेखा ,अनुसुईया, राजा ,रानी ,मीणा ,दुलारी ,सिया दुलारी ,आरती ,चंद्रकली, चंदा महिलाएं व पुरुष भी मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *