मध्यप्रदेश सरकार ने गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण जी के नाम पर देवनारायण बोर्ड का गठन किया। समाजसेवी रघुविरसिंह पटेल इंदौर को प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दे की प्रदेश में गुर्जर समाज बहुल्यता में बसा हुआ हैं और वर्षों से देवनारायण बोर्ड के गठन की मांग उठाई जा रही थी जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वीकार कर बोर्ड का गठन किया। राजीव गांधी भवन भोपाल में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अध्यक्ष और राज्यमंत्री रामखेलावन सिंह,विधायक व केबिनेट मंत्री व मुरैना विधायक एदलसिंह कंसाना,मांधाता विधायक नारायण पटेल ने श्री पटेल को बधाई देते हुए समाज के उत्थान के लिए बने बोर्ड के लिए प्रदेश सरकार का आभार पाना। पिछड़ा वर्ग आयोग और देवनारायण बोर्ड के सचिव डॉ सूरज खोदरे ने नियुक्ति पत्र देकर पदभार ग्रहण करवाया। बोर्ड के अध्यक्ष रघुवीरसिंह पटेल ने बताया की देवनारायण बोर्ड के माध्यम से पिछड़े गुर्जर समाज के विकास के लिए पूरे प्रदेश में कार्य किए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा की समाज की उपेक्षा पर खरा उतरकर पूरी निष्ठा के साथ समाज के लिए कार्य करूंगा। अतिथियों द्वारा भोपाल में देवनारायण बोर्ड के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर इंदौर, भोपाल, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, देवास, उज्जैन, होशंगाबाद, शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, गुना सहित पूरे प्रदेश से गुर्जर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh