मुंगावली – मारपीट मामले में आरक्षक को किया एसपी ने सस्पेंड, एसडीओपी के प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई..

मुंगावली- बुध-गुरु वार की रात साढ़े 12 के लगभग आरक्षक 664 रवि यादव द्वारा शराब के नशे में धुत होते हुए शिव प्रताप यादव (भूरा)और आयुष दुबे(राहुल) के साथ बे वजह गाली गलोच व मारपीट का मामला सामने आया था, जिसके बाद आरक्षक रवि यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया था और जांच के लिए एसडीओपी देव नारायण यादव को जिम्मेदारी दी गई थी वही अब एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा एसडीओपी के जॉच प्रतिवेदन के आधार पर आरक्षक रवि यादव को सस्पेंड कर दिया गया है इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा की है एसपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है ही विगत दिनों आरक्षक रवि यादव द्वारा आयुष दुबे एवं शिव प्रताप यादव के साथ मारपीट की गई थी जिसे पहले लाइन अटैच किया गया था वही अब एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन में आरक्षक का गंभीर कदाचरण पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और विभागीय जांच संस्थित की गई है उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शिव प्रताप यादव और आयुष दुबे अपने रिश्तेदार के जन्मदिन के उपलक्ष पर सुंदरकांड पाठ से घर वापस आ रहे थे तभी पुलिस थाने के सामने आरक्षक रवि यादव द्वारा उनके साथ शराब के नशे में धुत गाली गलौच व मारपीट की गई थी जिसके बाद उनके परिजनों ओर शहर के लोगो द्वारा थाने पहुचकर इसका जमकर भारी विरोध किया गया था जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा आरक्षक पर कार्रवाई की गई थी वही परिजनों ने आरक्षक पर गंभीर आरोप भी लगाए थे क्यों उनके बच्चों को शराब के नशे एवं बेवजह वर्दी का रूआब बताते हुए मारपीट की गई है जबकि उन लोगों की कोई गलती नहीं थी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा तत्काल कार्रवाई भी की गई थी और जांच एसडीओपी को सौंपी गई थी अब आरक्षक को उस मामले में निलंबित कर दिया गया है, वहीं इस मामले में एसपी की निष्पक्ष कार्यशैली की छवि थी जो इस मामले में भी उभर कर सामने आई क्योकि उनके द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही की गई और जिले में अपनी निष्पक्ष कार्यशैली को बरकरार रखा जिसके लिए वो जाने जाते है । एसडीओपी की जांच में आरक्षक को पाया गया गलत मारपीट का जैसे ही है मामला तूल पकड़ने लगा दो एसपी द्वारा इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एसडीओपी को जांच सौंपी गई और जल्दी ही पूरी जांच प्रतिवेदन बनाकर मंगवाया गया जिसके बाद एसडीओपी की जांच में आरक्षक का आचरण गलत पाया गया और एसपी ने एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन पर आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच भी कराई जाएगी इस पूरे मामले में एसपी अमन सिंह राठौर का कहना है कि एसडीओपी के जांच प्रतिवेदन पर आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है वही इस कार्यवाही से आम नागरिकों में जहा पुलिस की इस कार्यवाही से आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास बना रहेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *