शा.प्रा.वि.सिंघवारी के भवन की हालत जर्जर, भवन गिरने की आशंका होने के बाद भी उसी भवन में कराया जा रहा है अध्यापन कार्य, प्रधानाध्यापक ने कहा कि अगर कोई भी हादसा हुआ तो वरिष्ठ अधिकारी होंगे इसके जवाबदार, छात्रों व शिक्षकों की जिंदगी भगवान भरोसे, छात्रों व शिक्षकों की जान से अधिकारी कर रहे हैं खिलवाड़, गुरु व शिष्यों के साथ कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, विद्यालय भवन के सभी कमरों की छत से टपक रहा है पानी, तहसील से जिले तक सभी अधिकारियों के संज्ञान में है सिंघवारी विद्यालय का मामला, प्रधानाध्यापक देवेन्द्र तोमर ने कहा सभी अधिकारियों को बता दिया, अब तो सिर्फ भगवान के भरोसे है विद्यालय, अगर हादसा हो गया तो इनमें से कौन होगा इसका जिम्मेदार ?
Posted inMadhya Pradesh