झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग एनएच 333 स्थित एकदरा चौक के समीप गोलकी आम के पास कांवरियों भरी बस पेड़ में टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया घटना मैं बस पर सवार 46 कांवरियों घायल हो गया जिसमें 5 लोगों की स्थिति नाजुक है बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया बस में सवार छपरा जिले के लिए बनियापुर थाना क्षेत्र कारी बाजार और सोहन बाजार के 46 कांवरिया देवघर और बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के बाद पश्चिम बंगाल के कालीघाट तारापीठ में पूजा अर्चना कर राजगीर पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे कि तभी बस के चालक को अचानक नींद आ गया जिससे बस अनियंत्रित हो गया सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया जिससे बस पर सवार सभी कमरिया घायल हो गया इधर घटना की जानकारी रेफरल अस्पताल को मिलते ही सभी घायलों को घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर साहब अहमद के द्वारा सभी घायलों को उपचार किया गया गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह कृष्णा सिंह और मंजू देवी को रेफर किया मौके पर बस ड्राइवर को छोड़कर फरार दूसरी और रेफरल हॉस्पिटल में कांवरियों के बीच दिखे झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण जी कांवरियों और डॉक्टरों से पूछताछ करते थाना अध्यक्ष राजेश शरण और मौके पर पहुंचकर संभाल लिया गया
Posted inBihar