तामिया की हसीन बादियो मे माफियाओं कि नजर खनिज सम्पदा लुटने को तैयार स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आदिवासियों के नाम पर गिट्टी क्रेशर,अवैध खनन ,अवैध रेत खनन कर रहे रेत माफिया शिवराज सरकार के कार्यकाल मे छुटभैया बीजेपी नेता एवं काग्रेंस नेता सहित सचिव सघं का नेता भी कालेकारोबार मे सनलिप्त नजर आ रहे खाश बात यह है हर्रई जनपद पंचायत की अनखावाडी के धनखुदरा रेत नदी खदान मे रेत का नामोनिशान नही फिर भी इस खदान की आड मे रेत माफिया अतरिया, भैसखोह, अनखावाडी सहित नदी नालो की रेत का अवैध खनन ,परिवहन कर रहे सुत्रो की माने तो रेत के कालेकारोबार मे छिंदी मण्डल अध्यक्ष पवन बजारा का नाम भी शामिल ,रेत चोरो ने सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष टिकाराम साहू का नाम लिया मामला जो भी तामिया मे अवैध रेत जाचं चौकी हो या रेत खनन परिवहन फर्जी रायल्टी का खेल जारी स्थानीय खनिज विभाग प्रशासन मौन मिलीभगत का हो सकता मामला फिलहाल प्रशासन की निदं कब खुलेगी फिलहाल कहना मुश्किल है।
एम पी तामिया से सवाददाता रोशन उईके
बाईट- रेत भरता मजदूर रेत खदान
Posted inMadhya Pradesh