भोपाल – थाना निशातपुरा इलाके में जमीन मालिक व कॉलोनाइजर ने कॉलोनी तो बना दी मगर दो साल तक कॉलोनी…

थाना निशातपुरा इलाके में जमीन मालिक व कॉलोनाइजर ने कॉलोनी तो बना दी मगर दो साल तक कॉलोनी में सड़क, मंदिर, बिजली पानी जैसी अन्य सुविधाओं का चालू नहीं किया। जब कॉलोनी वासियों ने बिल्डर पर दबाव बनाया तो बिल्डर ने कॉलोनी वासियों को ही जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद निशातपुरा पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ 420, 506-34 धारा के तहर मामला दर्ज कर कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रूबा कॉलेज स्थित एकता साईधाम कॉलोनी में प्लाट बेचते वक्त खरीददारों से कॉलोनी में पानी की सप्लाई, रोड, नाली पार्क व मंदिर समेत अन्य डेवलपमेंट कार्यों के नाम पर पैसा वसूल किया था। लेकिन पिछले तीन सालों में इनमें से कोई सुविधा नहीं दी गई। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कॉलोनाइजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। तीन साल पहले 95 लोगों को बेचे थे प्लॉट सब इंस्पेक्टर करण सिंह ने एकता साईधाम कॉलोनी निवासी संजय कुमार चौहान ने पुलिस में शिकायत की थी कि अगस्त 2020 में उनके अलावा करीब 95 लोगों ने एकता साईधाम कॉलोनी में प्लाट खरीदे थे। प्लाट खरीदते वक्त जमीन मालिक अब्दुल रज्जाक, मुजफ्फर खान, शाजिल खान और पार्टनर बिल्डर सलमान खान, महेश पुष्पकार व प्रकाश अहिरवार ने उन्हें ब्रोशर दिखाकर प्लाट का सौदा किया था। प्लाटों की रजिस्ट्री मुज्जफर खान ने कराई थी। प्लाट का विक्रय करते वक्त उन्हें ब्रोशर में 20 फीट रोड का डामरीकरण, पार्क, मंदिर, नाली, पेयजल व्यवस्था, बिजली व कॉलोनी को कवर्ड कैंपस बनाने का कहा था। लेकिन कॉलोनी में प्लाट काटने के तीन साल बाद भी जमीन मालिक व बिल्डर ने अब तक कोई सुविधा नहीं दी है। जबकि प्लाटों की रजिस्ट्री के वक्त सभी खरीदारों से 50 रूपए प्रति वर्गफिट के हिसाब से डेवलपमेंट चार्ज वसूल किया गया था। जब कॉलोनी के सभी रहवासियों ने जीमन मालिक व बिल्डर से इस संबंध में बात कर ब्रोशर में दिखाई गई सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे दी। जिसको लेकर बिल्डर एवं उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इनके अन्या साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *