नरसिंहपुर गोटेगांव-स्थानीय श्रीदेव ठाकुर बाबा मंदिर से मुरदई तक जाने वाला पहुंच मार्ग के अंतर्गत आने वाले श्रीदेव मुरलीधर हाई सेकेंडरी स्कूल यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल आदर्श विद्या मंदिर जैसी विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को जाने वाला पहुंच मार्ग गड्ढों में तब्दील होने के साथ-साथ रोडो पर हुए गड्ढों में पानी ही पानी भरा होने के कारण दलदल ही दलदल फिसलन जैसी स्थिति निर्मित होने के साथसाथ आम नागरिकों व विद्यार्थियों को आने जाने में हर तरफ से परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे देख कर उन्हें ऐसा लगता है जैसे इस मार्ग पर परेशानियों व मुसीबतों ने अपना साम्राज्य कायम कर रखा हो इतना ही नहीं इस मार्ग पर जहां देखो वहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है यह मार्ग बुरी तरह दलदल में तब्दील हो गया है मार्ग में कीचड़ दलदल होने की वजह से यहां रहने वाले नागरिकों एवं शाला आने जाने वाले छात्र छात्राओं का रहना निकलना दुश्वार हो गया है प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं को श्रीदेव मुरलीधर हाई सेकेंडरी स्कूल आदर्श विद्या मंदिर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जैसे अनेकों विद्यालयों में छात्र छात्राओं को अध्ययन के लिए इस मार्ग से आना जाना पड़ता है परंतु मार्ग पर पानी कीचड़ दलदल होने के साथ-साथ हर उबङ खाबङ रास्ते में फिसलन दलदल जैसी स्थिति बनी होने के बावजूद भी अध्ययन करने के लिए बड़ी ही मजबूरी लाचारी में छात्र-छात्राएं इस मार्ग से आने जाने के लिए विवश है मानो जैसे अव्यवस्थाओं ने इस मार्ग पर अपना सम्राज्य कायम कर रखा हो रोडो पर गहरे गड्ढों में भरा पानीकीचड़ दलदल के कारण मोहल्लावासियों एवं आम नागरिकों छात्रछात्राओं को आने- जाने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करने के साथसाथ कीचड़ दलदल रोडो पर भरे हुए पानी की वजह से उठने वाली बदबू से बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है मोहल्लावासियों एवं समस्त शाला प्रबंधन समितियों द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को अनेकों बार शिकायत की जाने के बावजूद भी अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बनकर तमाशा बीन बने हुए हैं मध्यप्रदेश समाचार टाइम्स अखबार के प्रतिनिधि आशीष साहू से मोहल्ला वासियों ने बताया हैकि इस मार्ग पर चलने वाले रेत से भरे डंफर हाईवा की वजह से यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है हमने अनेकों बार विभागीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से शिकायत की परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं देता हमलोग क्या करें क्योंकि रोड की मरम्मत का कार्य कराना विभागीय अधिकारियों का काम है जबकि शासन द्वारा रोड निर्माण व मरम्मत कराए जाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भरपूर राशि उपलब्ध कराई जा रही है परंतु विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही व अनदेखी के कारण शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर इन योजनाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है ऐसी स्थिति में आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का सही मायने में लाभ नहीं मिल पाएगा क्षेत्रीय विकास का सपना आखिर कैसे साकार होगा अगर विकास का सपना साकार करना है तो क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को मोहल्ला वासियों एवं आम नागरिकों छात्र- छात्राओं को होने वाली परेशानियों से शीघ्र अतिशीघ्र निजात दिलाने के लिए इस ओर शीघ्र ध्यान देना चाहिए
Posted inMadhya Pradesh
गोटेगांव – मुरलीधर विद्यालय पहुंच मार्ग पर विद्यार्थियों का चलना हुआ दुश्वार
