कैमूर – जल जमाव को लेकर नगर निगम भभुआ की सभी तैयारियां पूरी

कैमूर जिले के भभुआ नगर में बरसात को लेकर नाले की साफ-सफाई पूरी तरह से कर ली गई है वही बरसात में गलियों में लगने वाले बारिश के पानी के निकासी के लिए भी नगर सभा के सभापति, कार्यपालक अधिकारी एवं सभी पार्षदों के द्वारा साफ सफाई एवं पानी निकासी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ दिनेश दयाल लाल ने बताया कि जल जमाव की समस्याओं को लेकर हमलोग पहले से तैयारी कर लिये है। जहां एक तरफ शहर की पूरी साफ सफाई करा ली गई है तो वहीं दूसरी तरफ नालों की भी साफ सफाई करा दी गई है और जहां भी कुछ कमियां थी उनका मरम्मत कार्य करा दिया गया है ताकि बरसात के समय में जलजमाव की स्थिति पैदा ना हो सके। वही एक पोकलेन मशीन भी नगर परिषद के द्वारा खरीद कर लाया गया है ताकि कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि आगे कुछ और नालों के बनाने के लिए भी तैयारी चल रही है ताकि शहर को जलजमाव से मुक्ति मिल सके। वही संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद सभापति बबलू तिवारी ने बताया कि नालों की साफ सफाई करा ली गई है। अपने तरफ से हम लोग जलजमाव की समस्या को लेकर सजग हैं मेन पावर की भी व्यवस्था कर ली गई है और पोकलेन मशीन भी खरीद ली गई है ताकि कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल उस समस्या का समाधान किया जा सके। लेकिन कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद भभुआ के द्वारा मनमाने तरीके से काम को कराया जा रहा है जिसकी वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वहीं उन्होंने कार्यपालक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि इनके द्वारा बहुत से कामों को मनमाने तरीके से किया जा रहा है। जिसकी वजह से नगर परिषद को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही साथ यहां के लोगों को भी परेशानी हो रही है। वही शैरात की बंदोबस्ती में भारी अनियमितता को लेकर नगर परिषद सभापति ने कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद भभुआ दिनेश दयाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि अपने मनमानी तरीके से अपने चहेते लोगों को शैरात की बंदोबस्ती कर रहे हैं। जिससे महीने का ढाई से तीन लाख रुपए नगर सभा का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी और एसडीएम भभुआ को सूचित भी किया गया है दोनों पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि इनके ऊपर जांच करके कार्रवाई की जा रही है अभी तक न कोई जांच हुई न ही कोई कार्रवाई हुई। इस संबंध में नगर उपसभापति प्रतिनिधि ने बताया कि शहर में नालों की साफ-सफाई पूरी तरह से कर ली गई है। हम लोग 24 घंटे चाक-चौबंद और सजग हैं कहीं भी किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले नाली का जो निर्माण हुआ था उसमें लंबे-लंबे ढक्कन लगाए गए हैं जिससे उनके साफ सफाई में काफी परेशानी हो रही है लेकिन अपनी तरफ से सभी नालों की पूर्ण रूप से साफ सफाई करा ली गई है ताकि कहीं भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो। शहर में यदि कहीं पर बरसात का पानी जमा होगा तो वहां पर ईट की टुकड़ी और राबीस डालने के लिए हम लोगों के द्वारा व्यवस्था की गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *