सिंगरौली – भाजपा सरकार की छवि खराब कर रहा विद्युत विभाग देवसर

सिंगरौली जिले के देवसर अंचल में इन दिनों बिजली की लगातार अघोषित कटौती की जा रही है,आलम यह है कि घंटो तक बिजली गुल रहती है,तथा इस कटौती का सिलसिला हर समय चलता रहता है,जबकि इन दिनों वारिस का सीजन चल रहा है,सैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो गया है ऐसे में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वहीं शासकीय कार्य भी बाधित हो रहे हैं, विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।वर्तमान समय में सारा काम कम्प्यूटर से होता है लेकिन लगातार बिजली विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती से सारा काम ठप्प पड़ा हुआ है।बच्चे दौड़ दौड़ कर हलाकान हो रहे हैं।वहीं सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक भोज और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं।बरसात का मौसम होने के कारण कमरों में अंधेरा छाया रहता है। बिजली न होने से परीक्षार्थियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बिजली विभाग के आला अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।बिजली जैसी प्रमुख समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है कि बिजली विभाग की करनी करतूत से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटकता हुआ दिखाई दे रहा है।बिजली की अघोषित कटौती शासकीय कार्यों सहित छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं को भी प्रभावित कर रही है।उक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अति शीघ्र अघोषित बिजली कटौती को रोकने ठोस कदम उठाये जाएं।फिलहाल जिस तरह से इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती हो रही है ऐसे में एक ओर लोगों में भारी आक्रोस तो पनप ही रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार की छवि भी खराब हो रही है सिंगरौली से अजय कुमार पाठक की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *