गोटेगांव – सीधी में हुई अमानवीय घटना की भाजपा ने की निंदा

श्रीधाम विगत दिवस मध्यप्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय पूर्ण घटना का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही का समर्थन करते हुए कहाकि समाज विरोधी कृत्यों के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. शिवराजसिंह चौहान की प्रतिक्रिया एवं कार्यवाही प्रशंसनीय है भाजपा नेता हाकमसिंह चड़ार महेंद्र नागेश श्रीमती पूनमजितेंद्र ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष)श्रीमती आरती सतीश पटेल जनपदअध्यक्ष)शंकर चौधरी कृष्णाचौधरी राजेश झारिया शोभाराम दोहैया महेश चढ़ार आदि ने कहाकि हमारे संगठन में अमानवीयता हिंसा भेदभाव जैसी आपराधिक मानसिकता के लिए कोई स्थान नहीं है मुख्यमंत्री मा.शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इस घटना में संलिप्त आरोपी के विरुद्ध शीघ्र कठोर कार्यवाही होना इस बात का प्रमाण हैकि प्रदेश की कानून व्यवस्था में अपराध एवं अपराधियों को किसी भी हालात में स्वीकार नहीं किया जाएगा भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगायाकि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में जातिवाद का जहर फैलाकर नफरत की राजनीति की जा रही है घटना पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने न्यायोचित कार्यवाही की है उसके बाद भी कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करके क्या साबित किया जा रहा है?भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाडरवारा की ब्राह्मण समाज द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही की मांग को प्रशंसनीय बतलाते हुए कहाकि हमारे समाज में सत्य के साथ खड़े होने की सामाजिक परंपरा रही है समाज के सभी संगठनों एवं प्रबुद्ध जनों ने एक स्वर में निंदा करते हुए अमानवीय घटना का विरोध किया है, सरकार एवं प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करके अपराधिक कृत्यों के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया है इसके बावजूद भी कांग्रेस द्वारा मा.मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया जो निंदनीय हैभाजपा प्रत्येक दलित आदिवासी एवं शोषित वर्ग के साथ हमेशा से खड़ी रही है लेकिन कांग्रेस द्वारा प्रत्येेक घटना को धर्म एवं जाति से जोड़कर विघटन की साजिश की जा रही है भाजपा के सर्वश्री निधानसिंह पटेल श्रीमती संगीता राकेशशर्मा देवेंद्रसिंह पटेल अभिषेक पटेल पं.संतोष दुबे राजकुमार जैन एकमसिंह पटेल पंकजचौकसे श्रीमती डॉ.वंदना आर्य श्रीमती दुर्गा आर्य रूपसिंह ठाकुर मेलाराम ठाकुर श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर श्रीमती आशा झारिया मुकेश चौकसे दादूराम पटेल रविंद्र पटेल राजेंद्र राय ,जगदीश श्रीवास दीपक सोनी राजू राजपूत,मनीष जैन राजा ठाकुर, पं.जितेंद्र चौबे जितेंद्र पुरोहित दुलीचंद विश्वकर्मा जितेंद्र चांदोरिया विकास बड़कुर गोविंद कहार कन्हैया छिरा सचिन पाठक राजेश राजपूत किशन पटेल योगेंद्र पटेल मोनू शर्मा सतीश अग्रवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहाकि इस घटना के आरोपी पर बड़ी कार्यवाही करनेवाले प्रदेश केमुख्यमंत्री साधुवाद के पात्र हैं। अलीराजपुर की घटना में कांग्रेस क्यों है मौन? माफी मांगे कमलनाथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मीबाई ठाकुर जनपद सदस्य सुरेशठाकुर जनपद सदस्य राजेश कुमरे भाजपाअनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गनपत ठाकुर,भाजपा नेता रूपसिंह ठाकुर मेलाराम ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहाकि कांग्रेस को आदिवासी समाज के प्रति झूंंठी संवेदना व्यक्त करने का अधिकार नहीं है,राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी समाज से नियुक्त प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का विरोध करने वाली कांग्रेस ने उनके राष्ट्रपति निर्वाचन उपरांत भी उनका अपमान करके पहले ही यह बता दिया थाकि कांग्रेस पार्टी को आदिवासी वर्ग की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है कांग्रेसी नेता जातिवाद की गंदी राजनीति कर रहे हैं प्रदेश में कांग्रेसी शासनकाल के दौरान अलीराजपुर में आदिवासियों के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पर कांग्रेस सरकार द्वारा तत्कालीन समय में कोई न्याय उचित कार्यवाही नहीं की गई यदि कांग्रेस को हमारे सम्मान से कोई वास्ता है तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अलीराजपुर की घटना के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे भारतीय जनता पार्टी में सदैव ही हमारी मान्यताओं एवं परंपराओं का सम्मान किया गया है आदरणीय द्रोपती मुर्मूजी का राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन भाजपा की प्रतिबद्धता दिखलाता है भाजपा आदिवासी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहाकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीधी जिले की घटना में प्रताड़ित आदिवासी युवक के पैर धोकर मानवीय संवेदना बल्कि न्याय का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है कांग्रेस अपनी चुनावी राजनीति के लिए हम भोले-भाले आदिवासियों का दुरुपयोग ना करे ऐंसा निवेदन किया गया है….2

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *