टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्ट्राइडर ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत ₹26,995 तय की गई है। कंपनी का दावा है कि कम दूरी के लिए डेली ड्राइव के तौर पर इस साइकिल का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है। फिलहाल कंपनी ने इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ लॉन्च किया है, जो कि सीमित समय के लिए ही तय किया गया है, आगे चलकर इसकी कीमत तकरीबन ₹6000 और बढ़ जाएगी। इसे विशेष रूप से स्ट्राइडर की आधिकारिक वेबसाइट से बेचा जा रहा है। * कैसी है स्ट्राइडर Zeeta Plus । इस इलेक्ट्रिक साइकिल को उच्च क्षमता वाली 36 वोल्ट 6 एएच बैटरी से पैक किया गया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 216 डब्ल्यू एच का पावर जनरेट करता है। बैंड का दावा है कि यह साइकिल हर तरह से रोड कंडीशन में आरामदेह सफर प्रदान करता है। स्ट्राइडर जीटा प्लस में अपने पूर्ववर्ती जीटा ई- बाइक की तुलना में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। बिना पैडल के इसकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, सिंगल चार्ज में या इलेक्ट्रिक साइकिल पेडल एसिस्ट के साथ तकरीबन 30 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में केवल 3 से 4 घंटे का समय लगता है।