जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया कोलियरी और कुनुस्तोड़िया ग्राम इलाके में भारतीय जनता पार्टी की ओर से ग्राम पंचायत चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक रैली निकाली गई। यह रैली कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित भाजपा अंचल कार्यालय से शुरू हो कर कुनुस्तोड़िया कोलियरी के मस्जिद पाड़ा, शिवमंदिर पाड़ा,लाईनपार, कुनुस्तोड़िया ग्राम,दुतल्ला पाड़ा फाइव स्टार पाड़ा होते हुए कुनुस्तोड़िया कोलियरी दो नंबर चानक में आकर समाप्त हुआ और रैली के बाद एक पथ सभा किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ पंचायत चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं ने भाग लिया। इस दिन मुख्य रूप से तपसी ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 243 से भाजपा प्रत्याशी उत्तम बाउरी,बूथ क्रमांक 245 राजू मण्डल,25 नंबर पंचायत समिति से भाजपा प्रत्याशी सुनील नोनिया समेत जिला परिषद प्रत्याशी कृष्णा गोराई ने भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ घर घर जा कर पंचायत चुनाव को लेकर अपने समर्थन में प्रचार अभियान चलाया और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की विकास गतिविधियों को मुख्य रूप से चुनाव में प्रचारित करके भ्रष्टाचार मुक्त पंचायतें बनाने और सुशासन स्थापित करने के लिए इस पंचायत चुनाव में भाजपा को जितना होगा, आगे उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. आम लोगों के हक का रुपया तृणमूल के नेताओं ने मंत्रियों ने गबन किया है. केंद्र सरकार की योजनाओं को नाम बदलकर अपनी योजना बताकर लोगों को बरगलाया गया है. उक्त योजनाओं के लाभार्थियों से कटमनी खाई गई है. इसका जवाब इस बार पंचायत चुनाव में जनता तृणमूल को जरूर देगी, जिस तरह से पिछले पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने लोगों को वोट करने नहीं दिया था और राज्य में होने वाले इस पंचायत चुनाव को लेकर विरोधी दल के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र तृणमूल कांग्रेस के द्वारा फाड़ा गया उन्हें नामांकन पत्र जमा करने नहीं दिया गया। इसका बदला इस बार मतदाता तृणमूल के खिलाफ अपना वोट देकर करेंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री आशा शर्मा,भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिन्हा,जिला नेता संतोष सिंह,नेशनल कॉन्सिल सदस्य तापस राय, मंडल अध्यक्ष जय गणेश के साथ अजीत राम,अरुण प्रसाद, सुभम पासवान, जय प्रकाश, उमेश राय आदि सहित भाजपा के तमाम स्थानीय कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे।
Posted inWEST BENGAL