उन्नाव के कोतवाली गंगा घाट के सिपाही मोहम्मद आमिर ने भाई को छोड़ने के लिए ₹15000 हज़ार की किया मांग, मांग पूरी नहीं करने पर दरोगा ने पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए बताया तुझको भेज दूंगा संगीन धारा में जेल और मां बहन को दिया धमकी पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित बहन ने कानूनी कार्यवाही करने की लगाई गुहार कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव के सिपाही मोहम्मद आमिर का रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया बता दें की मोहम्मद आमिर कई बार न्यूज़ चैनल न्यूज़ पेपर की सुर्खियों में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं *पुलिस का मुखबिर दबंग सोहेल द्वारा महिला ने संबंध से इनकार करने पर सिपाही मोहम्मद आमिर के साथ सांठगांठ कर भाई को चोरी के आरोप में पूर्व में भेजा था जेल* पूर्व में महिला के आने जाने की रास्ता पर अभियुक्त मोहम्मद सोहेल करता आ रहा है छेड़छाड़ पीड़ित महिला ने कई बार कोतवाली गंगा घाट को कानूनी कार्रवाई के लिए दिया प्रार्थना पत्र परंतु कुछ सिपाही की सांठगांठ से नहीं दर्ज हुई आरोपी पर एफ आई आर जी हां जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला पर हो रहे अत्याचार को रोकने महिला को अत्याचार से लड़ने के लिए महिला सशक्तिकरण बनाकर अपराध पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं परंतु जनपद उन्नाव थाना कोतवाली गंगा घाट के सिपाही मोहम्मद आमिर मुख्यमंत्री के बनाए आदेशों पर पानी फेरते आ रहे हैं मामला है मिश्रा कॉलोनी कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव का काल्पनिक महिला के पति का पूर्व में देहांत हो चुका है महिला के परिवार में एक भाई दो बहन एक मां निवास कर रहे महिला घरों में चौका बर्तन कर कर अपना अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद सोहेल पुत्र फैयाज निवासी मिश्रा कॉलोनी गोताखोर कोतवाली जनपद उन्नाव का है पूर्व में महिला के साथ छेड़छाड़ तथा रास्ते पर अश्लील हरकतें करता आ रहा है महिला द्वारा इनकार करने पर भाई शमशेर को पुलिस की मुखबिरी तथा चंद सिपाही के साथ गांठ के कारण चोरी के मुकदमे में संबंध बनाने से इनकार करने पर जेल भेज दिया था घटना कल दिनांक,02/07/2023,प्रार्थी का भाई काम से अपने घर पर आ रहा था तभी मोहम्मद सोहेल पुत्र फैयाज तथा कोतवाली गंगा घाट के सिपाही ने पीड़ित बहन के भाई शमशेर को रोका और थाना में लाकर बंद कर दिया पीड़ित बहन को जब रिपोर्ट इस घटना की मिली,अपने रिश्तेदार मां को लेकर कोतवाली गंगा घाट पहुंची जहां पर सिपाही मोहम्मद आमिर ने बहन से कहा 15000 ले आओ नहीं तो इस बार अपने भाई की जमानत नहीं करा पाओगी एक दफा तो जेल भेज चुका हूं सिपाही मोहम्मद आमिर न्यूज़ चैनल न्यूज़पेपर की सुर्खियों में हमेशा बने रहे हैं आज इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव से सिपाही आमिर तथा छेड़छाड़ करने वाला आरोपी सोहेल पुत्र फैयाज पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है अब देखना यह होगा इस महिला के पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिपाही मोहम्मद आमिर महिला पर इस तरह की घटना करने वाले आरोपी पर क्या कार्रवाई की जाती है या नहीं
Posted inuttarpradesh