अपनी 29 सूत्रीय मांगों को लेकर मेहतपुर में राजपूत बोर्डिंग धर्मशाला में मंदसौर सहित अलग-अलग जगह से ड्राइवर भाई एकत्रित हुए जहां पर सभी ड्राइवर भाइयों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया इसी के साथ मंदसौर जिले से पधारे जिला अध्यक्ष सुनील बामनिया ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 1972 से लेकर आज तक ड्राइवर समाज अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करता है। दिन रात सड़कों पर अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाता है फिर भी इसके बदौलत ड्राइवर को सम्मान के बदले अपमानित किया जाता है ड्राइवरों को सड़क पर चलने वाले अभद्र भाषा का उपयोग कर गाली गलौज तक करते हैं और तो और प्रदेश के बार्डरों पर अवैध वसूली तक की जाती है इसी के साथ ड्राइवर भाइयों के साथ मारपीट तक भी की जाती है बामनिया ने यह भी बताया कि चाहे आर्मी हो या घरेलू सामान से लेकर बीमारों तक को समय में पहुंचाने के लिए ड्राइवर भाई दिन-रात अपने परिवारों से दूर रहकर सब की सेवा में लगे रहते हैं फिर भी इसके बदले ड्राइवर भाई सिर्फ सम्मान चाहता है सड़कों पर दिन-रात अपनी सेवा देते देते कभी-कभी एक्सीडेंट में ड्राइवर भाइयों की मौत तक हो जाती है तो कोई ड्राइवर भाई अपाहिज तक हो जाता है ऐसी स्थिति में उनके परिवार की स्थिति अत्यंत खराब हो जाती है अपनी 29 सूत्री मांगों में और ड्राइवर कल्याण संघ भारत की मांग है कि अगर किसी ड्राइवर भाई की मौत हो जाती है तो सरकार उस परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करें बामनिया ने यह भी बताया कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम सब ड्राइवर भाई स्टेरिंग बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Posted inMadhya Pradesh