विधानसभा उप चुनाव में कॉंग्रेस प्रत्यासी रही साध्वी राम सिया भारती ने उनके खिलाफ चन्दला विधानसभा के बंसिया थाना में दिए गए रुपयों के लेनदेन के शिकायती आवेदन में लगे आरोपो को नकारते हुए । उनके विरुद्ध राजनेतिक षड्यंत्र के तहत बदनाम किये जाने की बात कही है । जानकारी के मुताबिक पचबरा गांव के निवासी बलवंत सिंह एवम उनकी पत्नी सुधा सिंह द्वारा बीते दिन बंसिया थाना में पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था । जिसमे उन्होंने रामसिया भारती के विरुद्ध उनकी पत्नी से पांच लाख पचास हजार रुपये लेकर ना लौटाने की शिकायत की थी । जिस पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए साध्वी राम सिया भारती ने कहा वह ऐसे किसी व्यक्ति व महिला को नही जानती जिनसे उन्होंने पैसे लिए ना उन्हें विरूद्ध हुई इस तरह की शिकायत के बारे में मालूम है । उनके विरुद्ध राजनेतिक विरोधी उन्हें बदनाम करने की नियत से यह षड्यंत्र रच रहे है । हालांकि फरियादी ने रुपये पचबरा निवासी छोटेलाल द्वारा लौटा दिए जाने की बात कही गयी है ।
Posted inMadhya Pradesh