सनावद- लायंस क्लब सनावद सिटी का संस्थापन समारोह “संयुक्त दि पॉवर ऑफ यूनिटी” शीर्षक के अंतर्गत लायंस क्लब बड़वाह,बड़वाह नर्मदा एवं सनावद स्नेह के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की लायंस का मुख्य उद्देश्य ही सेवा एवं मैत्री भाव है एवं इस तरह का संयुक्त कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट में सराहा जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन, एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल,विशिष्ट अतिथि द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल थे।रीजन चेयरपर्सन राजीव शर्मा, झोन चेयरमैन प्रियंका गुजराती,पूर्व रीजन चेयरमैन अनिता जैन ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन संचालक डॉक्टर जे पी चौहान की उपस्थिति में संस्थापन अधिकारी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल ने जाकिर हुसैन अमि अध्यक्ष सनावद सिटी,डॉक्टर ओ पी टैगर अध्यक्ष बड़वाह सिटी,रजनीश जैन अध्यक्ष सनावद स्नेह,हेमंत सोनी अध्यक्ष बड़वाह नर्मदा सचिव महेश बिरले,भावना प्यासे,डॉक्टर श्वेता पंचोलिया,रमेश जांचपुरे ,कोषाध्यक्ष डा.सुरेश राका,हरीश सामरिया,संदीप गंगराड़े,रमेश चंद सोनी,प्रथम उपाध्यक्ष पंकज जटाले,सहित प्रमुख पदाधिकारियों हेमलता राका,आशीष चौधरी, शांतिलाल जैन,श्याम महाजन, उर्मिला जैन,डॉ शैलेंद्र चौकडे,अनिल चौधरी,डॉक्टर कमलेश चौधरी जयश्री बिर्ले,शिवानी मौर्य,सहित सदस्यों को सेवा मैत्री की शपथ दिलाई।नव सदस्य विशाल चौधरी को भी शपथ दिलाई गई। क्लब सदस्यों श्रेया चौधरी,कमल पटेल,शिशिर देसाई,रमाकांत गीते,रमेश राठौर,भावना चौकडे,जितेंद्र मौर्य,आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।अध्यक्ष ममता चौधरी सहित अतिथियों ने गांग बेल भेंट कर नव नियुक्त अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को बधाई दी। बड़वाह,महेश्वर,मूंदी,खंडवा,इंदौर क्लब अतिथि, दिनेश शर्मा, मनोज जैन,रामचरण कुशवाह,प्रणव व्यास सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित थे। साथ ही मीडिया के समक्ष मानक पॉलिथिन के उपयोग एवं कपड़े की थैली के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक उपयोग के लिए सांकेतिक रूप से कपड़े की थैली के बंडल सदन में प्रस्तुत कर पर्यावरण सुधार का संदेश दिया गया।
Posted inMadhya Pradesh