ग्वालियर – दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मेला ग्राउंड आम सभा को संबोधित किया.. मुख्यमंत्री …

ग्वालियर में एक युवक (पत्रकार) को तीन दोस्तो ने कमरे पर बंधक बनाकर पहले बेरहमी से पीटा। फिर उसे एक पहाड़ी पर ले जाकर गोली मार दी। दो गोली लगने से वहां घायल हो गया और आरोपी गोली मारकर फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के द्वारा इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश के चलते सुपारी देकर गोली मारना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वी/ओ-दरअसल मुरार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिगारपुर की पहाड़ी पर एक युवक को गोली मारी गई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस को युवक के दो गोली एक सिर और एक पैर में लगने से घायल मिला। जिसे तत्काल इलाज के लिए जयरोग अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का नाम शुभम आर्य है और कांच मिल का रहने वाला है पेशे से वहां पत्रक… ग्वालियर -दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मेला ग्राउंड आम सभा को संबोधित किया.. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि.. बीजेपी ने मध्य प्रदेश व्यापम घोटाला कर मध्यप्रदेश का नाम बदनाम किया है… मध्य प्रदेश के नेताओं ने पूरे देश में मध्यप्रदेश का नाम खराब किया है.. दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी.. तब कॉमनवेल्थ घोटाले, 2G घोटाला किये और दिल्ली को घोटालों के नाम से जानते थे.. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अब दिल्ली की अलग पहचान है.. आज दिल्ली अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य के लिए पूरे देश में जानी जाती हैं.. मध्यप्रदेश में बिजली बहुत महंगी है.. लेकिन दिल्ली में बिजली का बिल 0 आता है.. पंजाब में भी 0 आ रहा है.. 24 घंटे और पंजाब बिजली उपलब्ध रहती है… पंजाब में 1 साल पहले पांच से 7 घंटे बिजली गुल रहती पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो बिजली 24 घंटे उपलब्ध है.. दिल्ली में बिजली मुक्त करने पर प्रधानमंत्री जी नाराज हो गए.. बीजेपी का आरोप था कि आम आदमी पार्टी की रेवड़ी बांट रही है.. केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हू.. तो प्रधानमंत्री मोदी जी को क्या तकलीफ हो रही है… केजरीवाल लोगों से कहां की आपको मुफ्त की रेवड़ी चाहिए कि नहीं.. लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया… केजरीवाल ने 7 फ्री की रेवड़ी का जिक्र मंच से किया.. 1- हर दिल्ली वाले को बिजली मुफ्त 24 घंटे बिजली.. बिजली का बिल जीरो.. 2- पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल और वह भी बिल्कुल मुफ्त… बच्चों के लिए शिक्षा बिल्कुल मुफ्त.. 3- सभी इलाज मुफ्त में.. मोहल्ला क्लीनिक द्वारा लोगों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है.. 4- सबको पानी मुक्त साफ और स्वच्छ पीने का पानी और बिल जीरो.. 5- बसों के अंदर महिलाओं का सफर फ्री कर दिया.. 6 हर एक घरों के सदस्य को मुफ्त मैं तीर्थ यात्रा रथ यात्रा कराई जाती.. सातवीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के युवाओं को रोजगार के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं.. 12 लाख बच्चों के रोजगार की व्यवस्था दिल्ली सरकार करेगी और पंजाब में 3 लाख युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था पंजाब सरकार के द्वारा की जाएगी.. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने इतनी महंगाई कर दी है.. लोगों का घर खर्च भी चलना मुश्किल हो गया है. सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है, मोदी जी अपने दोस्तों को रुपए लुटाने का काम कर रही है, 34000 करोड़ रुपए का लोन मोदी जी ने अपने दोस्त को माफ कर दिया..22 हजार करोड़.. का बैंक लोन गुजरात के अपने दोस्त को माफ कर दिया.. पिछले 75 साल से खाने पीने की चीज में टैक्स नहीं लगा था.. लेकिन मोदी सरकार में पहली बार खाने पीने की चीजों पर टैक्स लगाया है….. . 1 0 साल में मोदी जी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया…नोट बंदी को लेकर कहा कि सरकार देश में नोटबंदी का निर्णय गलत लिया गया… मोदी पर निशाना साधते हुए . अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर चौथी पास राजा की कहानी मंच से सुनाई.. जैसे दिल्ली और पंजाब में लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया.. एक मौका मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को एक मौका दें.. मामा को भी भूल जाओगे और उनके चेलों को भी भूल जाओगे..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *