घटना का सक्षिप्त विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 19.03.2023 को प्रार्थिया असतो बाई पति खेलकरण मरावी उम्र 42 साल निवासी अंडिया थाना नैनपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24.02.2023 को सेन्ट्रल बैंक नैनपुर से समूह के 100000 (एक लाख) रूपये निकालकर लाल रंग के थैले में रखकर ऑटो में बैठकर अपने घर ग्राम अंडिया गयी गांव पंहुचकर उतरते समय देखी तो लाल रंग का थैला जिसमें 100000 (एक लाख) रूपये रखे थे नहीं मिला किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया विवेचना दौरान आरोपी अनीष उर्फ सिलेण्डर पिता शिववालक उर्फ गुलजारी लाल करबल उम्र 21 साल निवासी राजगढ़ थाना राजगढ़ जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का जो थाना कोतवाली मण्डला के 8 लाख रूपये लूट के अपराध में संलिप्त था जिसके व्दारा थाना नैनपुर के उक्त अपराध में संजय करबल के साथ शामील होना बताने पर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ किया जो पूछताछ में उक्त अपराध को संजय करबल निवासी राजगढ़ वर्तमान निवास सतना (म. प्र. ) के साथ करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर चोरी किये रूपयो में से 6700 रूपये एवं प्रार्थिया का आधार कार्ड जप्त किया जाकर आरोपी को दिनांक 27.06.2023 को गिरफ्तार किया गया जाकर आज दिनांक 28.06.2023 को न्यायिक रिमांड में पेश किया गया एक अन्य आरोपी संजय करबल वर्तमान में फरार है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में सउनि, राजेश सेवईवार, आरक्षक सुनील हटोले, आर. पेयन्त राणे एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh