नरसिंहपुर – पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व नरसिंहपुर पुलिस को अवैध गांजा के विरूद्ध …

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं। *लग्जरी फार्च्यूनर कार से की जा रही थी अवैध गांजा की तस्करी, पुलिस द्वारा पीछा करने पर खेत में वाहन छोडकर भाग निकला आरोपी :- दिनांक 28/06/23 को सुबह पुलिस कंन्ट्रोल रूम नरसिंहपुर द्वारा तेज बारिश के कारण ग्राम कठौतिया के पास रेल्वे ट्रैक की मिट्टी पानी के बहाव में बह जाने से मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना करेली एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा साथ मिलकर रेल्वे ट्रैक के सुधार कार्य में सहयोग एवं आवश्यक बचाव कार्य उपरान्त दोनों थानों की पुलिस टीम वापसी में जलभराव की स्थिति को देखते हुए गिधवानी तिराहा के पास नरसिंहपुर से करेली करेली की ओर जाने वाले हाइवे एनएच 44 में रुककर चर्चा कर रहे थे उसी समय एक सफेद रंग की टोयोटा फार्च्यूनर कार क्रंमाक- RJ-01-UB-2984 नरसिंहपुर की ओर से आते दिखी जिसके चालक ने पुलिस को देखकर एकदम से वाहन की रफ्तार बढा दी एवं सदिंग्ध रूप से हाइवे पर करेली तरफ भागने लगा पुलिस टीमों को संदेह होने पर मौके पर उपस्थित थाना करेली व कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा अपने वाहनों से फार्च्यूनर कार का पीछा करने पर फार्च्यूनर कार के चालक ने ग्राम गिधवानी से भुगवारा मार्ग में घांसीराम पटैल के खेत मे टोयोटा फार्च्यूनर कार क्रंमाक- RJ-01-UB-2984 गाडी को लॉक कर छोडकर भाग गये। *लग्जरी फार्च्यूनर कार में छिपाकर रखा गया था 175 पैकिटों में 360 किलोग्राम अवैध गांजा :- मौके पर उपस्थिति पुलिस टीमों द्वारा गाडी संदिग्ध व लॉक होने से अंदर झांक कर देखने पर गाड़ी में खाकी रंग के टेप से लिपटे बल्क मात्रा मे पैकेट रखे हुए दिखे जिससे गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर गाडी को खोलकर तलाशी ली गयी जिस पर गाडी के अंदर 175 पैकिटों में रखा पदार्थ पहचान व तौल करने पर कुल 360 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्ध गांजा होना पाया गया जिससे मौके पर आवश्यक कार्यवाही कर थाना करेली लाकर विधि अनुरूप संपूर्ण कार्यवाही संपादित की गयी। बरामदशुदा 175 पैकेटों में कुल 360 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमती लगभग 9000000/- रुपये एवं अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन टोयोटा फार्च्यूनर कार क्रंमाक- RJ-01-UB-2984 कार कीमती करीबन 3500000/- रुपये कुल कीमती 01 करोड़ 25 लाख जप्त की गयी है। *प्रकरण पंजीवद्ध कर की जा रही है मामले की विवेचना :-थाना कोतवाली एवं थाना करेली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 360 किलोग्राम अवैध गांजा फार्च्यूनर कार विधिवत जप्त कर थाना करेली में अपराध क्रमांक 570/2023 पंजीबद्ध कर धारा 8/20 (सी-ii) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है। मामले में अवैध गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा। *कार्यवाही में मुख्य भूमिका :-उक्त प्रकरण में संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी, करेली निरीक्षक आशीष धुर्वे, उप निरीक्षक ओ.पी.शर्मा, उप निरीक्षक एच.आर. मानकर, उप निरीक्षक सी.एस.यादव थाना करेली, उप निरीक्षक मनीष मरावी थाना कोतवाली नरसिंहपुर, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, आरक्षक मनोज सिलावट, आरक्षक आशिफ खान, आरक्षक सुदीप ठाकुर, थाना करेली, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक जीतेन्द्र ठाकुर, आरक्षक प्रहलाद माधवे, रोहित चंपूरिया, नितिन दाहिया थाना कोतवाली, साइबर सेल आरक्षक-अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक नीरज डेहरिया की रही। पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *