हुल दीवस के शुभ अवसर पर निरसा प्रखंड अंतर्गत भागाबाँध पंचायत के पालूडीह गांव मे सिद्दू-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया हुल दिवस जहाँ इस अवसर पर स्थानीय नगेन मरांडी एवं नगेंद्र हेम्ब्रम के तत्वावधान मे एक दिवसीय मेले के साथ साथ आदिवासी संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! मौके पर उपस्थित झामुमो जिला सह सचिव तपन तिवारी,प्रशांत हेम्ब्रम, नाजिर सेख,रमजान मरांडी हाराधन हंसदा अन्य कार्यकर्ताओं ने सिद्दू कान्हू अमर रहे, झारखंड के शहीद अमर रहे के नारे के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांसुमन अर्पित किए! वहीँ झामुमो धनबाद जिला सह सचिव तपन तिवारी ,प्रशांत हेम्ब्रम, मुखिया अपर्णा देवी सभी ने एक ही बातों को कहा कि सिद्दू कान्हू दोनों भाइयों ने अंग्रेजी हुकूमत, महाजनी प्रथा एवं बंदोबस्ती के खिलाफ सन 1855 में आंदोलन का शंखनाद किया था। “हूल क्रांति दिवस” के अवसर उन अमर शहीदों को शत शत नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। हमलोग इस अवसर पर प्रण लेते है कि उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और प्रदेश के विकास में योगदान देंगे। वाइट: तपन तिवारी झामुमो जिला सह सचिव धनबाद वाइट:प्रशांत हेम्ब्रम झामुमो नेता वाइट: मुखिया अपर्णा देवी
Posted inJharkhand