ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज क्षेत्र की ओर से स्थानीय गाँवों में औषधीय एवं फलों के पौधों का वितरण किया गया। ग़ौरतलब है कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ परिसर के साथ-साथ स्वच्छ परिवेश की भी बात की जाती है। इसी क्रम में क्षेत्र की ओर से अपने कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय गाँवों में जाकर पौधे बाँटे गये तथा उन्हें पौधारोपण व स्वच्छ परिवेश के निर्माण में इसकी भूमिका के बारे में क्षेत्रीय सामुदायिक विकास अधिकारी की ओर से जानकारी दी गयी। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्षेत्र में चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा अपनी सफ़लता की ओर अग्रसर है और विभिन्न प्रयासों के माध्यम से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि यह पखवाड़ा औपचारिक निर्वाह तक सीमित ना रहे और इसका अनुकूल प्रतिफलन परिवेश में देखने को मिले।
Posted inWEST BENGAL
जामुड़िया – ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से स्थानीय गाँवों में जाकर पौधा वितरण किया गया
