साल भर से किसान और ग्रामीण सड़क को लेकर परेशान है।पास की नदी से रेत निकाली गई और डंपरों ने पूरी सड़क खोद मारी सड़क पर इतनी मिट्टी जम गई है जैसे धान के गड़ों में।घरों में पानी घुस रहा है।विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान बोकर अपना विरोध जताया है और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर सड़क का काम चालू किया जाए। बरसात के मौसम में बच्चे स्कूल जाने को परेशान हैं आम ग्रामीण रोजमर्रा के कार्यों को किसान अपने खेत को जाने को।
Posted inMadhya Pradesh