मुंबई – राजीव जैन का फिर मिला साथ.. जानिए इस गठजोड़ के बारे में, अडानी का टॉप – 20 में कमबैक।

भारतीय उद्योगपति और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में जोरदार कम बैक किया है। नेटवर्थ में हुए इजाफे के चलते उन्होंने चार पायदान की छलांग लगाते हुए फिर से Top-20 में एंट्री ले ली है। बीते 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 2.17 अरब डॉलर या करीब 17,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। दिग्गज निवेशक GQG Partners के सीईओ राजीव जैन के एक बार फिर अडानी की कंपनियों में निवेश का असर भी देखने को मिला है। *अब इतनी हुई अडानी की नेटवर्थ। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, 2.17 अरब डॉलर की इजाफे के साथ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर अब 61.4 अरब डॉलर हो गई है। * हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने हिलाया था साम्राज्य। गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट का सिलसिला 24 जनवरी 2023 के बाद शुरू हुआ था। दरअसल, इसी तारीख को अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट में शेयरों में हेरफेर और कर्ज से संबंधित 88 गंभीर सवाल खड़े किए गए थे। *अडानी के 10 में से 9 शेयरों में तेजी। बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में भी रफ्तार दिखी थी। *शेयरों में तेजी का ये है बड़ा कारण। हिंडनबर्ग के भंवर में बुरी तरह फंसे अडानी ग्रुप को सहारा देने के लिए दिग्गज निवेशक और जीएक्यूजी पार्टनर्स के सीईओ राजीव जैन ने समूह के चार कंपनियों में बड़ा निवेश किया था। उसके बाद निवेशकों के सेंटीमेंट पर सकारात्मक असर हुआ था और इन सभी कंपनियों के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली थी। राजीव जैन इस साल अब तक दो बार अडानी के शेयरों में निवेश कर चुके हैं और उनका भरोसा अभी भी कायम है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *