पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. आए दिन हिंसा, गोलीबारी और आतंकवाद पाक की पहचान बन चुकी है. इस पहचान ने वहां निवासरत हिंदू नागरिकों की जिंदगी मुहाल कर रखी है. न तो वे खुद सुरक्षित महसूस करते हैं और न ही परिवार. कुछ इसी तरह की पीड़ा लेकर काफी संख्या में हिंदू नागरिक भारत में शरण ले रहे हैं. इनमें से कई लोग ऐसे है, जो चिकित्सकीय पेशे से जुड़े हैं. लेकिन नियम कायदों के चलते कई साल भारत में रहने के बावजूद ये चिकित्सक प्रैक्टिस नहीं कर सकते थे. लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने इन चिकित्सकों की पीड़ा को समझते हुए प्रोफेशनल एबिलिटी टेस्ट आयोजित करवाया. इस टेस्ट में पास होने के साथ ही अब पाक विस्थापित चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. जिसके तहत गुजरात के बाद अब राजस्थान में 9 साल पहले शरणार्थी बनकर आए पाक विस्थापित डॉक्टर्स का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
Posted inRajasthan