जामुड़िया – मंत्री मलय घटक ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में किया चुनाव प्रचार

स्लोगन। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी ग्राम पंचायत के सभी तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में तपसी ग्राम पंचायत इलाके के तपसी ग्राम और कुनुस्तोड़िया कोलियरी में चुनाव प्रचार किया गया। इस दिन पंचायत चुनाव में खड़े तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में उनके जीत सुनिश्चित करने को लेकर राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने चुनाव प्रचार किए। इस दौरान मंत्री मलय घटक एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में पूरे प्रदेश में विकास के कार्य हुए हैं वह पूरे भारत में और कहीं नहीं हुआ हैं उन्होंने कहा कि आज ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में शिक्षा स्वास्थ्य या राशन व्यवस्था जैसे किसी भी चीज के लिए लोगों को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ते है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य साथी जैसी परियोजनाओं की वजह से आज सभी लोगों का मुफ्त में इलाज हो रहा है इस परियोजना के जरिये बड़े से बड़े अस्पताल में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है वहीं पढ़ाई के लिए भी विद्यार्थियों को पैसे की जरूरत नहीं है पहले बहुत से विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण दसवीं तक की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाते थे लेकिन आज लगभग हर विद्यार्थी पढ़ाई कर रहा है वह सिर्फ इसलिए क्योंकि ममता बनर्जी द्वारा कल्याणकारी योजनाएं शुरू होने के कारण हुई है,जिनकी वजह से यह आज संभव हुआ है उन्होंने कहा कि राशन व्यवस्था को भी पूरी तरह से निशुल्क किया गया है जिसके कारण आज आम लोग भी झोला भर के राशन पा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्मी भंडार योजनाएं बनाई है जिनकी वजह से आज महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है उनको अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है इसके साथ ही उन्होंने कहां की ममता बनर्जी के नेतृत्व में पुरे बंगाल में विकास कार्य हुआ है आज बंगाल के हर जिले में एक एक विश्वविद्यालय बनाया गया है आज आसनसोल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए वर्दमान या कोलकाता जाने की आवश्यकता नहीं है आसनसोल स्थित काजी नजरुल विश्वविद्यालय बनने के बाद यहां के विद्यार्थियों को यहीं पर उच्च शिक्षा प्राप्त हो रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक समय था जब भारत के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया था लेकिन आज भाजपा सरकार सभी चीजों का निजीकरण कर रही है चाहे वह रेल हो सेल हो या कॉल इंडिया सभी चीजों को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाया जाए और पूरे देश में अगर भाजपा के खिलाफ इस तरह का प्रतिवाद कोई कर सकती है तो वह राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्होंने जनता से इन पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करके उनके के हाथों को मजबूत करने की अपील की। इस मौके पंचायत चुनाव के तपसी ग्राम पंचायत समिति के प्रत्याशी जगरनाथ सेठ एवं शिशिर मंडल, जिला परिषद के प्रत्याशी लतिफा काजी के साथ तपसी ग्राम पंचायत के सभी आठ पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के अलावा जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, तृणमूल कांग्रेस दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,असित मंडल,संजय चौधरी,मनंजय चटर्जी,दिलीप सिंह, बालेश्वर मंडल,शेख औकेश अहमद, मिलन माजी,मनोज मंडल, परवेज आलम आदि सहित तमाम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *