रांची से सटे नामकुम के रहने वाले आदिवासी होनहार युवा रॉबिन मिंज को आईपीएल में जगह मिली है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम के लिए चुना है हालांकि अभी कुछ समय तक रॉबिन इंग्लैंड में ट्रेनिंग लेंगे। आदिवासी समाज के लिए यह बहुत गौरव की बात है। आदिवासी युवा खेल, साहित्य, कला, मनोरंजन, ज्ञान – विज्ञान और शोध के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रॉबिन को उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की। रॉबिन ने बताया कि जब 8 साल के थे तब से क्रिकेट खेल रहे हैं. बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून था. इस जुनून को नोटिस किया उनके पिताजी (जो कि रिटायर्ड आर्मी पर्सन है) ने. रॉबिन बताते हैं कि क्रिकेट खेलते देख पापा ने कहा कि तुम्हें क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन लेना चाहिए, तुम अच्छा क्रिकेट खेलते हो. मैंने भी पापा की बात मान एडमिशन ले लिया और उसके बाद फिर क्रिकेट का सफर शुरू हो गया.
Posted inJharkhand