इंडिया न्यूज़ 24 आगर मालवा जिला ब्यूरो चीफ सतीश घावरी जिले में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न बड़ौद विकासखंड के 80 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण मतदाताओं ने किया मतदान आगर मालवा, 25 जून। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में आगर-मालवा जिले के बड़ौद विकासखंड में निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुए। प्रातः 07ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक बडौद ग्रामीण क्षेत्र के 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान प्रारंभ होने के साथ ही ग्रामीण मतदाता जिला/जनपद सदस्य एवं पंच-सरपंच को चुनने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से मतदान किया । पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया। प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला-पुरुष की अलग-अलग कतार लगाई गई। सभी ने अपनी बारी आने पर मतपत्र से मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। मतदान केंद्रों पर सुबह मतदान का प्रतिशत थोड़ा धीमा रहा, प्रातः 11ः00 बजे तक 20 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसके पश्चात मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आए, दोपहर 01ः00 बजे तक 48.4 प्रतिशत तथा अपरान्ह 03ः00 बजे तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं द्वारा वोटिंग की गई। कलेक्टर-एसपी ने मतदान केंद्रों का किया सतत भ्रमण कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा मतदान प्रारंभ होने के साथ ही संयुक्त रुप से मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं एसपी ने सतत भ्रमण कर बड़ोद विकास खंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया देखी गई। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। Youtube Subscription Link : https://www.youtube.com/channel/UCWEx… Facebook Page : https://www.facebook.com/NewZIndia24 Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/newzi… Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24… Twitter : https://twitter.com/newzIndia24 Website : https://www.newzindia24.in
Posted inMadhya Pradesh