स्लग रामनगर में आस्थान मॉल में स्थित एक दुकान से प्रशासन ने की भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त
शहर रामनगर
रिपोर्टर मौहम्मद कैफ खान
एंकर उत्तराखंड में सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी रामनगर में आज भी इस प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का उपयोग कुछ स्थानों पर खुलेआम किया जा रहा है हालांकि स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कई स्थानों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की सामग्री जप्त करने के साथ ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई का आज भी रामनगर में कई स्थानों पर खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। रविवार को इसके खिलाफ तहसीलदार विपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर लखनपुर स्थित आस्थान मॉल में श्री बालाजी रोप एंड क्रोकरी स्टोर के स्वामी आयुष अग्रवाल की दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दुकान से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जप्त करने की कार्रवाई की शनिवार की शाम भी टीम द्वारा इस दुकान पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची टीम की भनक लगने के बाद ही बताया जाता है कि दुकान स्वामी दुकान बंद करके चला गया था जिसके बाद प्रशासन ने इस दुकान में अपना ताला लगाकर दुकान सील करते हुए रविवार को दुकान स्वामी को मौके पर बुलाकर दुकान के ताले खोलते हुए दुकान के अंदर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जब्त की मामले में तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि इस मामले में नगर पालिका प्रशासन को जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होंने जनता व दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक की सामग्री को प्रयोग न करने की अपील की है।
वाइट विपिन चंद्र पंत तहसीलदार
Posted inOther States