बोकारो, विश्वकर्मा भारती
स्लग-जारंगडीह से सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवतियों का एक समूह तेनुघाट हुए रवाना।
एंकर – झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी द्वारा पूरे झारखंड में 18 से 35 वर्ष के युवक एवं युवतियों को 3 माह का प्रशिक्षण की व्यवस्था झारखंड सरकार द्वारा की गई है जिसके तहत तकनीकी शिक्षा निशुल्क दिया जा रहा है। जिस योजना से लाभान्वित होने के लिए जारंगडीह से भी युवतियों का समूह तेनुघाट के लिए रवाना हुई जिस मौके पर वार्ड सदस्य गौतम राम मुख्य रूप से मौजूद थे बताता चलूं कि उक्त प्रशिक्षण विनायका फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित किया जा रहा है जो तेनुघाट स्थित दो नंबर के समीप भारत माता चौक के पास स्थित सरकारी आईटीआई केंद्र में ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवतियों को केंद्र तक पहुंचाने में स्टेट मोबिलाईजेशन हैंड झारखंड प्रशांत कुमार झा की सराहनीय भूमिका निभाई।
बाईट – प्रशांत कुमार झा