आज दिनांक 25 जून 2023 दिन रविवार को कुशवाहा भवन डाल्टनगंज में राष्ट्रीय मौर्य सेना का बैठक रखा गया । जिसकी अध्यक्षता सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश मेहता तथा संचालन सेना के महासचिव रवि रंजन मेहता ने किया इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अपने समाज के मेघावी कर्णधार छात्र/ छात्रा जो जैक बोर्ड मैट्रिक में 90%और इंटर में 90% या इससे अधिक तथा सीबीएसई /आईसीएसई बोर्ड में मैट्रिक में 95% और इंटर में भी 95%या इससे अधिक प्राप्त किए हों उन्हें दिनांक 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को इसी कुशवाहा भवन में सम्मानित के साथ-साथ विभिन्न विभाग के अनुभव प्राप्त विद्वानों के द्वारा कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा अतः अपने समाज के वे सभी छात्र एवं छात्रा जो इस अहर्ता को पूरी करते हो कृपया निम्नलिखित नंबर पर दिनांक 7 जुलाई 2023 तक संपर्क कर अवश्य अपना पंजीकारण कराएं इस मौके पर सेना के संरक्षक नागेंद्र मेहता, सेना संयोजक दिलीप मेहता,कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र मेहता,महामंत्री नंदकिशोर मेहता जिला अध्यक्ष मुकेश कांत मेहता,राजा महतो,रितेश मेहता सहित कई लोग मौजूद थे ।राष्ट्रीय मौर्य सेना द्वरा प्रदत्त संपर्क सूत्र इस प्रकार है
Posted inJharkhand