देवसर, जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना में पिछले लंबे अरसे से चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत होने के बाद अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी देवसर जनपद सीईओ अनुराग मोदी ने उप सरपंच अनुराग द्विवेदी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने के लिए 6 जून को टीम गठित कर पत्र जारी करते हुए जांच करने का निर्देश दिया था ,लेकिन आज तक जांच शुरू नही हो सकी जबकि सात दिवस में ही जांच प्रतिवेदन सौंपना था,जांच करने के लिए जनपद पंचायत देवसर की तीन सदस्यीय टीम को पूरे पंचायत जांच करनी है तथा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन सब की गहन पड़ताल के बाद 1 सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपना था,लेकिन जांच टीम द्वारा सीईओ के पत्र की सरेआम अवहेलना की जा रही है ऐसे तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं,इस संबंध में सीईओ अनुराग मोदी से भी पुनः चर्चा की गई तो उन्होंने अति शीघ्र जांच कराने की बात कही थी लेकिन करीब बीस दिन बाद भी जांच शुरू ना होने से एक ओर जहां पंचायत में हुए घोटालों का पर्दाफास नही हो पा रहा है वहीं सीईओ के निर्देश पर अमल न होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं ,फिलहाल आरोप लगाया जा रहा है कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो कई खुलासे सामने आएंगे क्योंकि बताते हैं कि पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों में जमकर घोटाला हुआ है कई कार्य तो सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गए हैं जो कार्य हुए भी हैं उनमें जमकर गुणवत्ता की चोरी की गई है फर्जी मजदूरी का भुगतान भी जमकर हुआ है फिलहाल कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं जिनकी जांच चल रही है एक सप्ताह में देना था जांच प्रतिवेदन मजौना पंचायत की जांच जनपद पंचायत देवसर की तीन सदस्यीय टीम को करनी है, टीम में उपयंत्री धर्मेंद्र सरियाम,प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी तथा सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा राम कुमार गुप्ता शामिल हैं,जांच टीम को एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपना था लेकिन दुर्भाग्य वश आज तक जांच शुरू नही की गई जांच हुई तो होंगे कई खुलासे मजौना उपसरपंच अनुराग द्विवेदी सहित कई ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में पिछले कुछ अर्से से जमकर घोटाले हुए हैं यदि जांच टीम ने निष्पक्ष जांच किया तो दावा किया जा रहा है कि कई घोटाले उजागर होंगे, बताया जाता है कि मजौना पंचायत में आदिवासी सरपंच होने का फायदा कुछ गांव के लोग उठाते हुए पंचायत की बागडोर अपने हाथ में लेकर जमकर भ्रष्टाचार किए हैं इनका कहना है मजौना पंचायत में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की शिकायत पर जांच करना है अति शीघ्र जांच शुरू की जाएगी धर्मेंद्र सरियाम सहायक यंत्री जनपद पंचायत देवसर इनका कहना है जांच टीम को अति शीघ्र जांच करने हेतु निर्देशित किया जायेगा,जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी अनुराग मोदी अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली
Posted inMadhya Pradesh