मणिपुर में बीते 2 महीने से हिंसा जारी है. आए दिन यहां से स्थानीय लोगों द्वारा सैन्य बलों और अर्धसैनिक बलों के खिलाफ विरोध की खबरें भी आ रही हैं. आलम यह है कि इन वजहों से सैन्य बलों द्वारा स्थिति सुधार के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन रोके जाने पड़ते हैं. ऐसे ही एक मामला शनिवार को भी सामने आया है, जहां महिलाओं की बड़ी भीड़ ने सुरक्षाबलों को एक इलाके में घेर लिया था. इस तरह से घेरे जाने के बाद सुरक्षाबलों को अपना तलाशी अभियान रोकना पड़ा. इस विरोध विरोध के कारण सुरक्षाबलों को उन 12 उग्रवादियों को भी छेड़ना पड़ा, जिन्हें तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने पकड़ा था.