भारत के कई राज्यों में मानसून की एंट्री होने के साथ बरसात हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश से मौसम सुहावना है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो 25-26 जून को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। दिल्ली में प्री मानसून बारिश देखने को मिल रही है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी व पूर्वी यूपी के लगभग सभी इलाकों में 25-26 जून को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में मानसून की एंट्री 26 से 28 जून के बीच हो सकती है। *महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में भी भारी बरसात देखने को मिल रही है। मुंबई में आज यानी 25 जून को मानसून के एक्टिव होने की संभावना है। *उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में 26 जून को इसका रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दे कि उत्तरकाशी केदारनाथ मार्ग के मानपुर के पास बारिश से सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं। *हिमाचल में मानसून की बारिश ने बरपाया कहर। हिमाचल में मानसून के दस्तक के साथ ही भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हिमाचल के कई शहरों में 28 जून तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 25,27 व 28 जून के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वही, 25 व 26 जून को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी है।